अंगूठे का राज़: 52 दिन बाद मिला लापता बच्चा, घर लौटने की पूरी दास्तान

 

मामला गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के फुल्ली गांव का है. गांव में एक लड़का 52 दिनों से घर से लापता था और अपने को अनाथ बताकर एक परिवार के पास रह रहा था. ऐसे में में जब परिवार ने जब उसपर दया खाकर उसका एडमिशन कराने के लिए आधार कार्ड बनवाना चाहा और उसके लिए अंगूठा लगवाया तब जाकर पूरी हिस्ट्री खुलकर सामने आई. पुलिस ने उस बालक को 52 दिनों के बाद बरामद किया. फुल्ली गांव में 8 अक्टूबर 2024 को 12 साल का एक लड़का अचानक से लापता हो गया. इसके बाद पिता और परिवार के लोग लगातार उसे खोजते रहे, लेकिन बच्चा नहीं मिला. ऐसे में उन्होनें गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. बच्चे की तलाशी के लिए पुलिस अधीक्षक ने कई टीमें लगाई, लेकिन उन्हें भी कोई कामयाबी नहीं मिल पाई.

इसी दौरान पुलिस को पटना से एक जानकारी मिली की गाजीपुर का लापता बालक पटना में है. ऐसे में पुलिस ने वहां पहुंचकर बच्चे को लिया और सकुशल उसके परिजनों को सौंपा. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल का बच्चे अपने माता-पिता से किसी बात को लेकर काफी नाराज हो गया और बिना बताए हुए ही घर से निकल गया था, इसके बाद वह घूमते घूमते पटना शहर पहुंच गया और वहां पर अपने को अनाथ बताते हुए एक परिवार के साथ रहने लगा. परिवार के लोग भी उसे बच्चों को अनाथ मानकर उसकी पूरी देखभाल कर रहे थे. यहां तक की उसकी पढ़ाई की व्यवस्था करने के लिए उस बालक का आधार कार्ड बनवाने के लिए जब पहुंचे और बालक का अंगूठा लगवाया तब बच्चे की पूरी कुंडली खुलकर सामने आ गई. तब पता चला कि यह बालक अनाथ नहीं है बल्कि गाजीपुर के फुल्ली गांव का रहने वाला है,

व्यक्ति ने  गाजीपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. पीड़ित परिवार बच्चे को ढूढंंने के लिए सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर रहे थे. ऐसे में इसका फायदा उठाकर जमानिया थाना क्षेत्र के हरपुर नई बस्ती का रहने वाले व्यक्ति ने परिवार को फोन कर उससे 5 लाख की डिमांड किया और बताया कि तुम्हारा लड़का मेरे पास है अगर तुम अपनी बच्चा चाहते हो तो  5 लाख दे दो. परेशान पिता बेटे की आस में तत्काल 5 लाख लेकर दिलदारनगर के खजूरी गांव पहुंच गए. ऐसे में जब परेशान पिता ने जब शख्स से अपने बच्चे को दिखाने की बात कही तो वह आनाकानी करने लगा और जब ज्यादा दबाव डाला तो वह बिना पैसे लिए ही वहां से फरार हो गया. पिता ने दिलदारनगर थाने में ठग के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.