कपड़े उतारो’ से लेकर पैसे ऐंठने तक: साइबर क्राइम का घिनौना चेहरा

 

मुंबई: देश की राजधानी से साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां साइबर ठगों ने मुंबई की 26 वर्षीय महिला को वीडियो कॉल के दौरान कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. साथ ही दिल्ली पुलिस के अधिकारी बताकर महिला से 1.7 लाख रुपये लूट लिए.  मुंबई के बोरीवली ईस्ट में जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने 19 नवंबर को पीड़िता से संपर्क किया. उसपर एक बिजनेसमैन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल होने का आरोप लगाया.

पीड़ित महिला जो कि एक फार्मा कंपनी की कर्मचारी है, उसको गिरफ़्तार करने की धमकी दी और वीडियो कॉल के दौरान पूछताछ के लिए होटल का कमरा बुक करने के लिए मजबूर किया. बैंक खाता वेरिफिकेशन के लिए साइबर ठगों ने पीड़ित महिला से वीडियो कॉल के दौरान ही 1,78,000 रुपये भेजने को कहा. इसके अलावा, उन्होंने महिला को बॉडी वेरिफिकेशन के लिए अपने सारे कपड़े उतारने को कहा. महिला ने डरके मारे वो सब किया जो उसे बोला गया. जब महिला को धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस से मदद मांगी. महिला ने 28 नवंबर को एफआईआर दर्ज कराई और मुंबई पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत जबरन वसूली और उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. पुलिस जांच में जुट गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.