जयपुर में देर रात बदमाशों ने ग्रामीण बैंक में लूट की। 2 घंटे बैंक में ही घूमते रहे, लेकिन लॉकर नहीं तोड़ सके। इसके बाद वापस भाग गए। बस्सी थाना सीआई राजीव यदुवंशी ने बताया- इलाके के झर गांव स्थित राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक में बदमाशों ने देर रात लूट का प्रयास किया। सीआई बस्सी ने बताया- रात करीब 1 बजे तीन बदमाश बैंक के अंदर घुसे। एक पैन भी लेकर नहीं गए। तीनों ने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। रात 3 बजे वापस भाग गए। बैंक का सेंसर काम नहीं किया। सेंसर काम कर रहे होते तो पता चल जाता कि कोई बैंक में घुस रहा है।
बैंक के अधिकारियों का कहना है कि बैंक में सेंसर लगे हुए थे, लेकिन काम क्यों नहीं किया जानकारी नहीं है। सीआई ने बताया- सुबह ग्रामीणों से मिली जानकारी के बाद पुलिस टीम के साथ मैं भी मौके पर पहुंचा। बैंक में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज चैक की गई। जिस में कुछ बदमाश दिखाई दे रहे हैं। इन चोरों ने वारदात से पहले सेंसर तो खराब नहीं कर दिया था, इस बारे में जांच की जा रही है। मौके पर एफएसएल की टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है।
ग्रामीण बैंक के ब्रांच मैनेजर गणेश कुमार मीणा ने बताया- बदमाशों ने बैंक के लॉक तोड़कर बैंक में प्रवेश किया। बदमाशों ने बैंक में रखा कुछ सामन तोड़ा हैं। इस संबंध में पुलिस को एक लिखित रिपोर्ट दे दी गई हैं। स्थानीय निवासी प्रभु मीणा ने बताया- बैंक के पास से निकल रहा था। इस दौरान उसने बैंक का ताला टूटा हुआ देखा। इस पर ग्रामीणों को जानकारी दी। पुलिस और बैंक मैनेजर को भी मौके पर बुलाया गया। इलाके में पिछले कुछ समय से लगातार चोरी की वारदात हो रही हैं। इलाके में हर दिन चोरी होती हैं। बदमाश रात को वारदात कर रहे हैं। पुलिस की नाकेबंदी गश्त नहीं होने के कारण चोरों को हौंसले बुलंद हैं।