पीलीभीत के करेली थाना क्षेत्र के गांव मरैना में रविवार सुबह एक खेत में युवक का अधजला शव पड़ा मिला। इसका पता चला तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। गांव मरैना के ग्रामीणों ने रविवार सुबह गांव के बाहर खेत में एक युवक का अधजला शव देखा। पता चला तो आसपास गांवों के ग्रामीण भी जमा हो गए।
सूचना थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। दोपहर तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फील्ड यूनिट टीम ने मौके पर जाकर साक्ष्य संकलन व अन्य सभी विधिक कार्रवाई पूरी की है। शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांव के लोगों से बात की जा रही है। सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा है।