राजस्थान के कोटा में मुंबई एक्सप्रेस के टनल में शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूरों को हल्की चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक हादसे में मृत मजदूर की पहचान देहरादून उत्तराखंड के रहने वाले शमशेर सिंह के रूप में हुई है. कोटा पुलिस के मुताबिक शनिवार रविवार की रात करीब डेढ़ बजे टनल के अंदर काम चल रहा था.
इसी दौरान टनल के अंदर से जमीन दरकने लगी और देखते ही देखते टनल का एक हिस्सा ढह गया. चूंकि उस समय चार मजदूर टनल के उस हिस्से में काम कर रहे थे. इसलिए यह चारों ही मिट्टी में दब गए. इनमें से एक मजदूर की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीन मजदूरों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई परिजनों के आने के बाद होगी. वहीं तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में बन रही टनल के अंदर हुआ है. हादसे के बाद सूचना मिलने पर पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. मजदूरों के परिजनों ने इस हादसे की वजह ठेकेदार की लापरवाही बताया है. कहा कि टनल के अंदर मजदूरों को बिना सुरक्षा इंतजाम के भेजा गया था. इसकी वजह से एक मजदूर की मौत हुई है. वहीं तीन अन्य मजदूरों को चोटें आई हैं.