मानसिक प्रताड़ना और ब्लैकमेल
पीड़िता के अनुसार छात्र अलग-अलग नंबरों से उसे मैसेज भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। इन धमकियों के कारण वह पिछले कुछ महीनों से कॉलेज भी नहीं जा पा रही है। पीड़िता ने आरोपी से तस्वीरें डिलीट करने का अनुरोध किया, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया और कहा कि वह बदनाम कर देगा।
पुलिस की भूमिका और जांच
पीड़िता के पास एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी है, जिसमें आरोपी की धमकियों को सुना जा सकता है। हालांकि, शुरू में पुलिस ने कथित तौर पर श्रीराम कॉलेज का नाम देखकर मामला टालने की कोशिश की। लेकिन जब मीडिया ने हस्तक्षेप किया, तो शिकायत दर्ज की गई। माढ़ोताल थाना प्रभारी टीआई विपिन ताम्रकार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच की जा रही है।
कॉलेज प्रबंधन की चुप्पी
इस गंभीर मामले पर श्रीराम कॉलेज प्रबंधन ने कोई टिप्पणी नहीं की है। यह कॉलेज पहले भी विवादों में रहा है, जिसमें कुछ समय पहले थर्ड फ्लोर पर कथित दुष्कर्म की घटना ने कॉलेज को सुर्खियों में ला दिया था। पुलिस आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाने और मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। वहीं, पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले ने एक बार फिर कॉलेज और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।