गैस सिलेंडर ब्लास्ट: तीन जख्मी, दहशत में डूबा इलाका

 

उत्तर प्रदेश:  सीतापुर के अटरिया थाना क्षेत्र के रायपुर में गैस सिलेंडर का रेगुलेटर फटने से भीषण आग लग गई. हादसे में तीन लोग बुरी तरह झुलस गए और आग की चपेट में आ गए. हादसे के दौरान तीनों लोग खाना बना रहे थे. झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों की ही हालत नाजुक बनी हुई है. आग की चपेट में आने से तीनों बुरी तरह जल गए हैं. जिस समय ये हादसा हुआ. उस वक्त घर पर पांच लोग मौजूद थे. तीन लोगों के आग में झुलसने के बाद तुरंत उन्हें लखनऊ में बीकेटी के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. उनका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तीनों ही शख्स बुरी तरह जले हुए हैं. तीनों के हाथ और पैरों का बुरा हाल हो गया है. तीनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.  हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन आग में झुलसे लोगों की हालत काफी खराब है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.