आज आखिरी रात है…। @#@#@…बाय बाय। दफा हो…। आज तलाक हो गया है। आज होशो हवास में तलाक दिया है…नशा उतार दिया। पत्नी के व्हाट्सएप पर इस चैट के साथ रियान का वॉयस मैसेज आता है। इसमें वह कहता है- तू हमेशा मेरे से बहाना बताएगी। अब मैं तेरे साथ नहीं रहना चाहता हूं। मैं तुमको तलाक देता हूं…। सियासत पूरी हो गई तुम्हारी…। माशा अल्लाह अब तुम आजाद हो। कुछ भी करो आज से दोनों जगह से तुमको ब्लाक हो तुम। पत्नी इफ्ती बेगम (बदला हुआ नाम) लखनऊ में रहती है। पति ने उसे यह मैसेज खाड़ी देश कतर से भेजा है। पत्नी का कहना है कि वह शादी के बाद भी एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर का करता है। विरोध करती हूं तो मारपीट करता है।
अब तलाक का मैसेज भेजा है। हमारे दो मासूम बच्चे हैं। मैं इनको लेकर कहां जाऊं। इनकी पढ़ाई-लिखाई और खाना खर्चा कौन देगा। कहा- कंप्लेंट की तो फेंक देंगे तेजाब, सजा उतनी ही होगी इफ्ती के पास ये मैसेज शाम साढे़ सात बजे आए। दोनों की फोन पर बातचीत रात तक चलती रही। मंगलवार सुबह वह बाजार खाला थाने पहुंची। यहां पुलिस द्वारा FIR नहीं दर्ज की गई। उसे हजरतगंज महिला थाना भेजा गया। यहां भी FIR नहीं दर्ज हुई है। तलाक देने के बाद अब लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा। कहता है- पुलिस कंप्लेन करेगी तो तेजाब फेंक देंगे। सजा तो उतनी ही होगी।
इफ्ती कहती है- जून 2024 में पति कतर चला गया। मैं बच्चों को साथ लेकर किराए के मकान में ससुर के साथ रहती थी। उसके जाने के बाद ससुर बदतमीजी करने लगा। विरोध की तो चाकू से भी हमला कर दिया। मैं उनके साथ रहने से मना कर दी। बाजार खाला थाने में हमले की शिकायत दर्ज कराने पहुंची, लेकिन आज तक सुनवाई नहीं हुई है। इफ्ती दो महीने से मासूम बच्चों को साथ लेकर मां के घर चली गई है। आर्थिक संकट की वजह से वह बच्चों का ध्यान नहीं रख पा रही। वह कहती है अब हमारे पास न तो मायके से कोई सहयोग है, न ससुराल से। दोनों बच्चों के साथ जिंदगी मुश्किल से गुजर रही है। मैं 1 महीने से थाना पुलिस करते-करते थक गई हूं। कहीं कोई नहीं सुनता। पति हमारे पीछे कुछ लोग लगा दिया है। वो हमारी रेकी करते हैं।