रुमाल की जादूगरी: अजमेर में बदमाशों ने की दिलचस्प ठगी

 

अजमेर में बुजुर्ग महिला से ठगी का मामला सामने आया है। 3 बदमाश महिला को झांसा देकर सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने महिला को हाथ में रुमाल के अंदर जेवरात की जगह कंकड़ डालकर भाग गए। मामले में महिला के बेटे ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार सुनारी का मोहल्ला रियाबड़ी नागौर निवासी कुलदीप टेलर ने थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित ने बताया कि कि उसकी बुजुर्ग मां लक्ष्मी देवी भांजे के साथ अस्पताल में चेकअप करवाने गई थी। अस्पताल से वापस आते वक्त कालबाग वाली गली में तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया।

पीड़ित बेटे ने बताया कि बाद में तीनों युवकों के द्वारा किराए के लिए पैसे मांगे गए। लेकिन मां ने मना करने के बाद आगे बढ़ गई। गली के बाहर निकलते ही तीनों ने वापस मां को रोका और विश्वास में लेकर एक कपड़े में बंधे हुए नोट दिखकर उसमें से दो 500 के नोट निकाल कर आपस में लेने लग गए। इसी बीच मां के कानों के झुमके और मंगलसूत्र का लॉकेट एक रुमाल में रखकर ले लिया। इस बीच तीनों बदमाश झांसा देकर रुमाल में कंकड़ डालकर जेवरात लेकर फरार हो गए। मां ने रुमाल चेक किया तो उसमें कंकड़ और एक 500 का नोट मिला था। कोतवाली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.