कोटा हादसा: डंपर की टक्कर में चेहरा और शरीर हुआ विकृत

 

कोटा में एक किसान की मौत हो गई। घटना देर रात नांता थाना इलाके की है। सुरेश कुमार गांव राजपुरा थाना डाबी जिला बूंदी का रहने वाला था। उसके 4 बच्चे (3 बेटी,1बेटा) है। किसान ट्रैक्टर में धान भरकर बूंदी कृषि उपज मंडी में बेचने जा रहे किसान की सड़क हादसे में मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने ट्रैक्टर के पीछे से टक्कर मारी। हादसे में ट्रैक्टर सवार किसान उछलकर गिरा।

नांता थाना हेड कॉन्स्टेबल चैन सिंह ने बताया कि सुरेंद्र बुधवार रात को ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर राजपुरा से बूंदी मंडी के लिए निकला था। ट्रैक्टर में धान भरा हुआ था। रात 11बजे के आसपास डाबी रोड़ पर खड़ीपुर के आगे गिट्टी से भरे डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली के पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सुरेश उछलकर गिरा। ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। जिससे धान सड़क पर फैल गया।

सुरेश ट्रैक्टर के नीचे दब गया। उसका चेहरा पिचक गया,आंत बाहर आ गई। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को एम्बुलेंस की मदद से हॉस्पिटल लाए। ड्यूटी डॉक्टर ने चेक कर मृत घोषित किया। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली व डंपर भी क्षतिग्रस्त हो गया। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.