मध्य प्रदेश के रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडिया गुरुवार की रात को जब वे इलाज कराने के लिए अस्पताल गए थे तो वहां मौजूद डॉक्टर सीपीएम राठौर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है. इसके बाद अस्पताल में गहमागहमीं का माहौल बन गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. इस घटना के बाद विधायक ने रतलाम के थाना स्टेशन रोड में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया है. सैलाना विधानसभा के झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार के साथ रतलाम जिला अस्पताल में डॉक्टर द्वारा गाली गलौज का मामला सामने आया है.
विधायक कमलेश्वर डोडिया ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के कुछ मरीज रतलाम जिला चिकित्सालय भर्ती थे. जिनका उपचार ठीक से नहीं हो रहा था. कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि वह अपने क्षेत्र के बीमार लोगों से मिलने के लिए गए थे. साथ ही वे भी सर्दी जुखाम से ग्रस्त थे तो अपना भी उपचार करवाने के लिए डॉक्टर के पास गए थे. डॉक्टर को दो बार बताया कि मैं सैलाना क्षेत्र का विधायक हूं. उसके बाद भी डॉक्टर ने उन्हें गालियां दी और कहा कि तू मुझे जानता है में कौन हूं? जिसके बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार ने रतलाम के थाना स्टेशन रोड पर शिकायती आवेदन भेजा है और पुलिस ने उसे रिसीव कर लिया है.
मामले में सैलाना के झोपड़ी वाले विधायक कमलेश्वर डोडियार का बयान और शिकायती आवेदन सामने आया है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि इस मामले में वह एसपी रतलाम, डीजीपी और विधानसभा अध्यक्ष के सामने बात रखूंगा, साथ ही मैं न्यायालय भी जाउंगा. डॉक्टर सीपीएम राठौर का भी पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश की. लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. इस मामले में डॉक्टर का पक्ष जैसे ही सामने आएगा हम उसे भी प्रकाशित करेंगे.