विवाह मंडप से थाने तक: दूल्हे की कान में कही बात ने तोड़ दी शादी

 

वाराणसी से एक अनोखा मामला सामने आया है. दूल्हे ने जयमाला के बाद शादी तोड़ दी. लड़की का परिवार गाजीपुर के भदौरा गांव का रहने वाला है. युवती की शादी वाराणसी के चितईपुर निवासी विशाल जयसवाल से तय हुई थी. लड़के के परिवार वालों ने दहेज में मोटी रकम मांगी थी. ऐसे में लड़की के पिता ने साढ़े छः लाख रुपये ऑनलाइन और बारह लाख रुपये कैश दिया. शादी की तारीख चार दिसंबर को वाराणसी के ही एक लॉन से होने को तय हुई थी.

लड़की का पिता गाजीपुर से शादी के लिए लड़की समेत अपने परिवार के साथ वाराणसी आ गए. 4 दिसंबर को बारातियों का लड़की वालों ने मैरिज हाउस में अच्छे से स्वागत-सत्कार किया. इसके बाद जयमाला की तैयारियां भी शुरू हो गई. दुल्हन स्टेज पर पहुंची, जयमाल हुआ. इस दौरान ही दूल्हे ने दुल्हन के कान में कुछ कहा और थोड़ी ही देर में शादी टूट गई.

लड़की के पिता ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि जयमाल के बाद दूल्हा विशाल जायसवाल दहेज में कार की मांग कर रहा था. उन्होंने कहा कि तुरंत कार दे पाना संभव नहीं था. ऐसे में लड़के वालों ने शादी तोड़ दी और दूल्हे गेस्ट हाउस से गायब हो गया. दुल्हन के पिता अजय जायसवाल ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया है कि विशाल और उनके पिता सुरेंद्र जायसवाल 18 लाख रुपये, सोने की चेन-अंगूठी समेत कई चीजें ली थीं, अब वो लोग न तो रुपये लौटा रहे हैं और न ही शादी करने को तैयार हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.