BPSC पर उठे सवाल: लाठीचार्ज की गूंज और खान सर का कड़ा बयान

 

नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ अभ्यर्थियों ने शुक्रवार  को पटना में बीपीएससी कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज भी किया. तितर-बितर होने के बाद अभ्यर्थी गर्दनीबाग पहुंच गए और धरना-प्रदर्शन करने लगे. अभ्यर्थियों के बीच खान सर पहुंचे.  खान सर ने कहा कि जब तक नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं होगा तब तक आंदोलन चलेगा. मैं अभ्यर्थियों का साथ दूंगा. खान सर ने कहा कि नॉर्मलाइजेशन जब रद्द होगा तब वापस जाएंगे. बीपीएससी आधिकारिक बयान जारी करे कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. औपचारिक स्टेटमेंट आ नहीं रहा है.

बीपीएससी के अंदर गड़बड़ी चल रही है. डीएसपी और एसडीएम की सीटें यह लोग बेच रहे हैं. नॉर्मलाइजेशन में नुकसान होगा. एक अभ्यर्थी से अलग व दूसरे अभ्यर्थी से अलग सवाल पूछा जाएगा. परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होगा तो सभी उम्मीदवारों को समान अवसर मिलेंगे. एक सवाल के जवाब में खान सर ने कहा कि अभ्यर्थी अफवाह नहीं फैला रहे हैं. फॉर्म भरने की आखिरी तिथि के दो-तीन दिन पहले से सर्वर डाउन था. करीब 80 हजार अभ्यर्थी फॉर्म ही नहीं भर पाए. उनके लिए अलग से व्यवस्था हो.

प्रशासन हमलोग पर लाठीचार्ज करे, जेल ले जाए लेकिन जब तक नॉर्मलाइजेशन वापस नहीं होगा तब तक हम लोग शांत नहीं बैठेंगे.  धरना पर बैठे युवाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह सब अभ्यर्थी हमारे क्लास के बच्चे हैं. अगर इनको कोई दंगाई उपद्रवी कहेगा तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अगले साल विधानसभा चुनाव है. अगर सरकार हम लोगों का साथ देगी तो हम लोग सरकार का साथ देंगे. मौके पर मौजूद अभ्यर्थियों ने कहा कि धांधली-सेटिंग के लिए नॉर्मलाइजेशन लाया जा रहा है. हम लोगों का भविष्य दांव पर लगा दिया गया है. घंटों पढ़ाई कर तैयारी कर रहे हैं. मेहनत पर पानी फिर गया. परीक्षा में एक ही सेट का प्रश्नपत्र होना चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.