तरनतारन के गांव नंदपुर में रहने वाले किसान सरबजीत सिंह के दो जवान बेटों को कार सवारों ने गोली मार दी। जिनमें एक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा बेटा घायल हो गया। कनाडा के ब्रैम्पटन में हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। किसान सरबजीत सिंह ने बताया कि उनका बड़ा बेटा खुशवंत पाल सिंह कनाडा के ब्रैम्पटन में रह रहा था और 6 महीने पहले उनका छोटा बेटा प्रितपाल सिंह भी अपने बड़े भाई के पास वहां रहने चला गया था।
शुक्रवार सुबह वहीं रहने वाले उनके दोस्त ने उन्हें फोन कर बताया कि दूसरी कार में सवार दो हमलावरों ने घर के बाहर कार से बर्फ हटा रहे दोनों भाइयों पर गोलियां चला दीं। जिसमें प्रितपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खुशवंत पाल सिंह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता सरबजीत सिंह ने बताया कि उनके दो बेटे हैं और दोनों विदेश में रहते थे।
उन्होंने बताया कि जिस मकान में वे रह रहे थे वह किराए का था। किसी ने उसके मकान मालिक को फोन करके फिरौती मांगी और मकान मालिक मेरे दोनों बेटों को बताए बिना ही अपने परिवार के साथ कहीं और चला गया। अगर उसने पहले ही उन्हें सूचित कर दिया होता तो शायद उसके दोनों बेटे सतर्क हो जाते और ऐसी घटना नहीं घटती। पीड़ित परिवार ने पंजाब सरकार से मांग की है कि उनके बेटे का शव जल्द से जल्द यहां लाने में उनकी मदद की जाए।