उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में दबंगों ने एक ढाबे में आग लगा दी. शुक्रवार रात कुछ दबंग व्यक्ति ढाबे पर खाना खाने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक द्वारा खाना देने में देरी हुई थी, जिसके बाद दबंगों ने हंगामा और मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के दौरान दबंगों ने ढाबे में आग लगा दी. आग लगते ही ढाबा धू-धू कर जलने लगा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना देवा कोतवाली पुलिस को दी. इस बीच, स्थानीय लोग ढाबे में लगी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वे सफल नहीं हो सके. यह घटना बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र के पलटा गांव के पास स्थित एक ढाबे की है. सूचना मिलते ही देवा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मारपीट में घायल पांच व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती करवाया और लगभग दस लोगों को हिरासत में लिया.
पीड़ित ढाबा संचालक ने बताया कि उसका पुराने दुश्मन जयकरण से विवाद था, और इसी वजह से जयकरण ने अपने साथियों के साथ मिलकर ढाबे पर बवाल किया, फिर मारपीट की और अंत में आग लगा दी. संचालक ने बताया कि उसने बड़ा कर्ज लेकर यह ढाबा खोला था, और अभी तक उसकी किस्तें भी पूरी नहीं हो पाई थीं. घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. देवा कोतवाली के इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि रात में सूचना मिली थी कि ढाबे में आग लगा दी गई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दो पक्ष आपस में मारपीट करते हुए पाए गए. घायलों का मेडिकल कराया जा रहा है और ढाबे का ऊपरी हिस्सा जलकर खाक हो गया है.