हिम्मत या लापरवाही? ट्रेन पर कूदते ही युवक जिंदा जला

 

झांसी:   एक युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जिंदा जल गया। युवक पहले ही प्लेटफार्म के टीनशेड पर छिपकर बैठा हुआ था। जैसे ही गोवा एक्सप्रेस-वे आई वह कूद गया। 15 मिनट तक इंजन पर खड़ा होकर जलता रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाकर शव को उतारा। पूरा मामला झांसी रेलवे स्टेशन का है। युवक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हजरत निजामुद्दीन से चलकर गोवा जाने वाली गोवा एक्सप्रेस रात 10 बजे झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 1 पर पहुंची। ट्रेन प्लेटफार्म पर आकर रुकी ही थी कि एक युवक के ट्रेन के इंजन पर गिरने की आवाज आई। युवक ओएचई लाइन की चपेट में आने से जलने लगा। यह देख वहां हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही RPF-GRP प्लेटफार्म पर पहुंच गई। OHI लाइन को बंद कराया। पुलिस कर्मी सीढ़ी से ट्रेन पर चढ़े। कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया।  घटना के चलते ट्रेन 1 घंटे 45 मिनट तक खड़ी रही। शव उतारने के बाद दोबारा OHI लाइन शुरू हुई। इसके बाद ट्रेन 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुई। रेलवे पुलिस क्षेत्राधिकारी नईम मंसूरी ने बताया कि युवक ने ट्रेन के इंजन के ऊपर कूदकर सुसाइड कर लिया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सुसाइड करने वाले की उम्र 40 से 45 साल के आस-पास लग रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.