मेरठ के गंगानगर डाउन टाउन स्थित रोमियो लेन रेस्टोरेंट में शुक्रवार शाम एक ज्योतिष परिवार ने खाने में विलायती वेज मंगाया था। वेटर ने उन्हें रोस्ट चिकन परोस दिया। खाने का स्वाद अजीब लगा तो उन्होंने वेटर को बुलाकर अपना ऑर्डर के बारे में पूछा तो पता चला नॉनवेज सर्व किया गया था। यह सुनते ही परिवार के लोगों की उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी होने लगी। किसी तरह परिवार के लोगों ने अपने आप को संभाला। अब परिवार ने दूसरे समुदाय के स्टाफ पर जानबूझकर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगा हंगामा किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में स्टाफ गलती से दूसरे का ऑर्डर परोसे जाने की बात स्वीकार कर रहा है।
सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला का कहना है कि परिवार की ओर से शिकायत मिली है। मामला खाद्य सुरक्षा विभाग का है, लेकिन जांच कराई जा रही है। वीडियो में जो दिख रहा है उसके अनुसार इसमें होटल स्टाफ, शेफ खड़े हैं। परिवार होटल स्टाफ पर नाराज हो रहा है। कह रहा- वेज की आड़ में जानबूझकर नॉनवेज खिलाया गया। उन्होंने वेज फूड ऑर्डर किया था। सभी का धर्मभ्रष्ट हो गया। परिवार ने चिकन परोसने वाले वेटर का नाम पूछा तो उसने सुल्तान बताया। इस पर परिवार और भड़क गया और जानबूझकर धर्मभ्रष्ट करने का आरोप लगाते हुए गंगानगर थाने में तहरीर दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि होटल स्टाफ अपनी गलती मानते कह रहा है कि किसी और का ऑर्डर आपके टेबल पर गलती से सर्व हो गया। अपनी गलती भी मानता दिख रहा है। परिवार के लोग कह रहे हैं कि एंबिएंस लाइट लगाने और म्यूजिक बजाने से रेस्टोरेंट अच्छा नहीं हो जाता। इसके लिए मैनेजमेंट और सर्विस भी अच्छी होनी चाहिए। रोमियो लेन शहर के बड़े रेस्टोरेंट में से एक है। हाल ही में जीएसटी विभाग ने भी रेस्टोरेंट पर छापा मारा था।