सिसोदिया की सीट पर हुआ बड़ा बदलाव: पटपड़गंज में अवध ओझा की एंट्री

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दूसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर 20 और उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. इस लिस्ट में सीनियर नेता मनीष सिसोदिया, अवध ओझा, आदिल अहमद खान, सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू और जितेंद्र शंटी जैसे बड़े नाम शामिल हैं.  आम आदमी पार्टी ने अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची में मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है. उन्हें पटपड़गंज सीट की जगह जंगपुरा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, उनकी पुरानी सीट पटपड़गंज से अवध ओझा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

इसके अलावा, राखी बिडलान की सीट भी बदल दी गई है. उन्हें अब मंगोलपुरी की जगह मादीपुर से उम्मीदवार बनाया गया है.  आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में चार तो दूसरी लिस्ट में 13 विधायकों का टिकट काट दिया है. यानी 31 में से कुल 17 विधायकों को अरविंद केजरीवाल ने इस बार टिकट नहीं दिया. अगर गणित लगाकर देखा जाए तो कहा जा सकता है कि करीब 55 फीसदी सिटिंग विधायकों को इस बार पार्टी आलाकमान ने मौका नहीं दिया. इन 17 सीटों पर नए चेहरों को मैदान में उतारा गया है.

आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट में तीन पुराने चेहरों को जगह मिली है. इनमें मनीष सिसोदिया और राखी बिडलान मौजूदा विधायक हैं. वहीं, दीपू चौधरी पुराने उम्मीदवार हैं, जो पिछली बार हार गए थे. इसके अलावा, रोहिणी से AAP ने प्रदीप मित्तल, गांधी नगर से दीपू चौधरी और पटेल नगर से प्रवेश रतन को उम्मीदवार बनाया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.