महाराष्ट्र: पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड में सोमवार को कबाड़ के गोदामों में भीषण आग लग गई। चिखली इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में सबसे पहले आग लगी और देखते ही देखते अगल-बगल के गोदामों में भी फैल गई। फ़िलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने का कारण पता नहीं है। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि कुदालवाड़ी इलाके में एक कबाड़ गोदाम में सुबह करीब 10 बजे आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के करीब 20 वाहनों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया।
अधिकारी ने बताया कि आग इतनी भयानक थी की उस पर काबू पाने के लिए पीएमसी, पीएमआरडीए के अलावा टाटा मोटर्स जैसे कई निजी भागीदारों के फायर ब्रिगेड वाहनों को भी मौके पर बुलाना पड़ा। घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। आग लगने की घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को सुबह करीब 10.30 बजे दी गई। फायर ब्रिगेड ने पुष्टि की है कि आग पर काबू पा लिया गया है। भले ही अब स्थिति नियंत्रण में हो, लेकिन आग को पूरी तरह से बुझाने में अभी कुछ और समय लगेगा। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग में कितने गोदाम और दुकानें जलीं है। आग के विकराल रूप लेने के चलते घने धुएं का गुबार पूरे शहर में फैल गया, जिससे नागरिकों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि कुदालवाड़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में अनधिकृत छोटी औद्योगिक इकाइयां और स्क्रैप गोदाम है।