‘महान हैं आप लोग’: सोनू निगम के बयान से क्यों खफा हुए मुख्यमंत्री भजनलाल?

 

जयपुर : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उनके मंत्रियों के प्रति बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम ने नाराजगी जताई है। साथ ही, नसीहत भी दे डाली है। कहा है- मेरा आपसे निवदेन है कि अगर आपको जाना है तो आया ही मत करो। शो से पहले ही चले जाया करो। होटल रामबाग में अतिथियों के डिनर के दौरान सिंगर सोनू निगम ने परफॉर्मेंस दी थी, लेकिन परफॉर्मेंस के दौरान ही कुछ मेहमानों और राजनेताओं के बीच में चले जाने पर सोनू निगम ने एक वीडियो जारी करते हुए सवाल खड़े कर दिए. उन्होंने बीच परफॉर्मेंस इस तरह लोगों के जाने को कलाकार और मां सरस्वती का अपमान बताया है.

गौरतलब है कि जब सोनू निगम प्रस्तुति दे रहे थे, उस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई राजनेता बीच कार्यक्रम के दौरान रुखसत हो गए थे. बॉलीवुड गायक सोनू निगम ने रामबाग होटल में परफॉर्मेंस देकर वापस लौटने के बाद एक वीडियो जारी किया. इस वीडियो में सोनू निगम ने कहा कि कि ‘जब ऐसे जाना होता है, तो आया मत करें. आप महान हैं, आपके पास समय नहीं होता, लेकिन इस तरह कलाकार और सरस्वती का अपमान ठीक नहीं है.’ यहां तक कि सोनू निगम ने यह भी कह दिया कि मुझे ऐसे शो नहीं करने चाहिए.

राइजिंग राजस्थान समिट की डिनर नाइट में सोनू निगम ने अपने मशहूर गीतों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने ‘मेरा रंग दे बसंती चोला, सरफरोशी की तमन्ना, मैं शायर तो नहीं, क्या पता हममें है कहानी, या है कहानी में हम..’ जैसे गानों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया. इवेंट के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने डेलीगेट्स का दिल जीता. सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध गायक सोनू निगम की लाइव परफॉर्मेंस ने देश विदेश से आए डेलीगेट्स के लिए इस आयोजन को एक अविस्मरणीय अनुभव बना दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.