राष्ट्रपति से सम्मानित दिव्यांग बालिका जाह्नवी को डॉ.कमल गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित 

 

हरियाणा/हिसार (गरिमा) : पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता पार्टी पदाधिकारियों के साथ शतरंज औऱ चित्रकला के साथ सांकेतिक भाषा स्टोरी प्रतियोगता में राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहराने वाली मूक बधिर बालिका जाह्नवी को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किए जाने पर उनके पटेल नगर स्थित आवास पर पहुंच कर जाह्नवी को शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने कहा कि जाह्नवी जैसे होनहार बच्चों पर जितना भी गर्व किया जाए उतना कम है। उन्होंने कहा कि इस छोटी सी बच्ची ने हिसार शहर के साथ- साथ पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।मूक-बधिर हो या शारीरिक रूप से किसी भी कारण से दिव्यांग हो उन्हें ईश्वर की ओर से एक विशेष प्रतिभा वरदान के रूप में प्राप्त होती है।डॉ. कमल गुप्ता ने बालिका को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपकी प्रतिभा और मेहनत एक दिन आपको विश्वख्याति की ओर आगे ले जाएगी। विदित रहे कि 3 दिसंबर को राष्ट्रपति ने इस बालिका को देश की सर्वश्रेष्ठ दिव्यांग बालिका बनने पर सम्मानित किया था। वह बचपन से ही मूक- बधिर है व आठवीं कक्षा की छात्रा है।वह मूक- बधिर अनाजमंडी स्कूल में पढ़ रहीहै।उसे 2023 में गुरुग्राम में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दूसरा व आईएसएलआरटीसी दिल्ली द्वारा आयोजित सांकेतिक भाषा स्टोरी राइटिंग में देश भर में पहला स्थान प्राप्त किया था। मेडल औऱ प्रशस्ति पत्र के साथ राष्ट्रपति की ओर से उन्हें एक 1 लाख रुपए की राशि भी उपहार स्वरूप उन्हें दी थी।इस अवसर पर उनके साथ पूर्व जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला, विधान सभा संयोजक राम चन्द्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष लोकेश असीजा, सुशील बुढ़ाकिया व विकास जैन, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, सुनील वर्मा, कैप्टन नरेंदर शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.