ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। सोमवार को अशोक की लाट चौराहे में जमीनी प्रकरण को लेकर अनशन कर रहे किसान की पीड़ा सुनने जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल और जेडीयू महिला जिला अध्यक्ष निहारिका मंगल पहुंची और उन्होंने किसान की समस्या सुन उसका निस्तारण प्रशासन से मिलकर करवाने की बात कही।बता दे की पैलानी तहसील क्षेत्र के ग्राम
अतराहत गांव निवासी बलराम,सुरेश,रामनरेश, बृजेश पुत्र स्वर्गीय भोला ने अपनी पुस्तैनी जमीन में पारिवारिक गुर्गों पर राजस्व अभिलेखों में हेराफेरी कर उसकी पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया है।आरोप है की सिस्टम को साधकर उनकी जमीन पर उपजिलाधिकारी से आदेश गुर्गों ने अपने पक्ष में कराकर जमीन हड़पने का मुक्कमल इंतजाम किया है और पीड़ितों ने आरोप लगाया है की
पैलानी एसडीम ने 25 साल पहले जो व्यक्ति खत्म हो गया था उसके नाम जमीन कर दिया और जिस व्यक्ति का 50 साल से कब्जा था उस व्यक्ति को इसी जमीन से बैंक ने लोन भी दिया है
6 तारीख से अशोक लाट पर अनशन पर बैठे हैं पूरा परिवार।फिलहाल सभी ने अशोक की लाट अनशन स्थल में बैठकर जमीन की निष्पक्ष जांच करवाएं जाने की मांग की है।वहीं जेडीयू नेत्री शालिनी सिंह पटेल ने भी पीड़ितों को प्रशासन से न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।