ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। डीएम कालोनी आवर्त बैंक गली में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के विभिन्न प्रसंगों का वर्णन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान नाट्य प्रस्तुति भी दी गयी.
बांदा। डीएम कालोनी. आर्यावर्त बैंक चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं व रुक्मणि विवाह सहित अन्य प्रसंग सुनाये गये, जिसको सुन श्रद्धालु भव विभोर हो गये. इस दौरान श्रोताओं की भारी भीड़ कथा स्थल पर उमड़ रही. उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा के बीच में राधे- राधे का जयघोष लगाया, जिससे सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए. बुधवार को कथावाचक श्री बृजेन्द्र शास्त्री महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की विभिन्न बाल लीलाओं का भावपूर्ण वर्णन किया. आज के प्रषंग में कथावाचक में यशोदा मां के साथ बालपन की शरारतें, श्रीकृष्ण का गो प्रेम, माखन चोरी, गोकुल में नंदलाल उत्सव समेत कई प्रसंगों का कथा के दौरान वर्णन किया.वही कथा में भगवान श्री कृष्ण-रुक्मणी के विवाह का प्रसंग सुनकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणी का वेश धारण बाल कलाकारों ने नाट्य की प्रस्तुत दी. श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया व विवाह के मंगल गीत के साथ नृत्य भी प्रस्तुत किये. आरती के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस मौके पर परिक्षित श्रीमती ममता मिश्रा और शम्भू मिश्रा जी महाराज की आरती वंदना की, योगेश कुमार श्याम नारायण सत्यपाल राजकुमार राज मनोज तिवारी रज्जू त्रिपाठी उज्जवल तिवारी लवी नितिन राजेंद्र सिंह सचिन आदि