बहराइच में दो बच्चों ने जानलेवा हमला करके शिक्षक को जख्मी कर दिया। घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की है। बताया गया कि तीन दिन पूर्व शिक्षक राजेंद्र वर्मा ने कक्षा के तीन बच्चों के साथ लाए गए मोबाइल को जब्त कर लिया था। कॉलेज में मोबाइल लाना प्रतिबंधित है। इन बच्चों को स्कूल समाप्त होने पर अर्थदंड के साथ हिदायत दी गई।
इसके बाद मोबाइल वापस कर दिया गया। घटना को दो बच्चों ने गंभीरता से ले लिया। दोनों बच्चों ने चाकू से शिक्षक पर स्कूल में हमला कर दिया। हमले में शिक्षक राजेंदर वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको स्कूल स्टाफ द्वारा तुरंत मोतीपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। मौके से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद हुए हैं।