हॉस्पिटल में लगी आग से तबाही: लिफ्ट में फंसे लोग, 6 की दर्दनाक मौत

 

 तमिलनाडु से एक बड़ी खबर आ रही है। यहां बीती रात एक अस्पताल में भीषण आग लग गई, जिसमें नाबालिग समेत 6 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये मौतें दम घुटने की वजह से हुई है।आग डिंडीगुल के एक प्राइवेट अस्पताल में लगी। जिस वक्त ये हादसा हुआ, तब अस्पताल में कई मरीजों का इलाज चल रहा था। आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। घटना के दौरान अस्पताल में 30 से ज्यादा मरीज थे। पुलिस के मुताबिक आग की घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। मरीजों को 10 एंबुलेंस से नजदीकी अस्पतालों में शिफ्ट किया गया था।

 

पुलिस ने बताया कि लिफ्ट में मिले सभी लोगों को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल ले जाया गया था। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अन्य मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस और फायर ब्रिगेड के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के बाद आग लगने की बात कही गई है। मामले की जांच की जा रही है। डिंडीगुल के DM एमएन पूंगोडी ने कहा- फायर ब्रिगेड, राजस्व और पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया था। लोगों का रेस्क्यू किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.