बक्सर: बिहार के बक्सर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. प्रशासन की इस कार्रवाई का शिकार एक बैंक हुआ. दरअसल गुरुवार को प्रशासन एक मकान में बाहर की ओर बनायी गई सीढ़ी को तोड़कर चलता बना. सीढ़ी टूट जाने के कारण एक बैंक के कर्मी और ग्राहक पहले फ्लोर पर फंस गए. गुरुवार को सिमरी प्रखंड क्षेत्र के नियाजीपुर बाजार में अतिक्रमण हटाने के दौरान ये वाकया हुआ।
प्रशासन की माने तो अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई के लिए पहले ही नोटिस जारी कर दिया गया था। बावजूद इसके, स्थानीय लोगों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी था, क्योंकि बाजार क्षेत्र में अवैध निर्माण की वजह से सड़क निर्माण में बाधा आ रही थी। ठेकेदार की ओर से इस समस्या की शिकायत मिलने के बाद प्रशासन हरकत में आया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन पुलिस बल की उपस्थिति में स्थिति नियंत्रण में रही। SDPO अफाक अख्तर अंसारी, BDO शशिकांत शर्मा, CO भगवती शरण पांडेय सहित तीन थानों की पुलिस मौके पर मौजूद रही। आशा पड़री से बक्सर-कोइलवर तटबंध तक सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। इस परियोजना में नाली निर्माण भी शामिल है, ताकि लोगों को सड़क और जल निकासी की सुविधा मिल सके।
इस कार्रवाई के बाद नियाजीपुर बाजार में हलचल है। स्थानीय लोग अस्थायी अतिक्रमण हटाने में खुद ही जुट गए। प्रशासन की इस सख्ती से यह संदेश गया कि सड़क निर्माण कार्य में बाधा डालने वाले किसी भी अतिक्रमण को बख्शा नहीं जाएगा।