हैदराबाद: पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान महिला की मौत के मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। एक्टर को शुक्रवार सुबह उनके घर से दोपहर 12 बजे गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद 4 बजे उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। अल्लू पर आरोप है कि वह पुष्पा 2 को 5 दिसंबर को रिलीज किया गया है. रिलीज से एक दिन पहले यानी 4 दिसंबर को फिल्म का प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थिएटर में किया गया था.
इस दौरान यहां अल्लू अर्जुन के पहुंचने के बाद भीड़ में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और उसी महिला के दो बच्चों को दम घुटने की वजह से हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा. बच्चों को आईसीयू में रखना पड़ा. इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 और 118 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
इसके बाद अल्लू ने एक वीडियो जारी कर मृतक के परिवार को लेकर अपनी सहानुभूति दिखाई. और उन्होंने 25 लाख रुपये देने का भी ऐलान किया. उन्होंने ये भी वादा किया कि वो बच्चों को आगे हर जरूरत में मदद करेंगे और फैमिली से मुलाकात भी करेंगे.