अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, 4 की मौत

 

ग्वालियर:  शनिवार रात करीब 10.30 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा घाटीगांव में आंतरी-तिलावली तिराहा पर हुआ। ग्वालियर के घाटीगांव के कैंथ गांव से शनिवार शाम 4 बजे सहरिया आदिवासी समाज के 31 लोग पई खो गांव के जंगल में शतावरी वन औषधि की जड़ खोदने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से गए थे। काम खत्म होने के बाद औषधि की जड़ ट्रॉली में भरकर सभी लौट रहे थे। रास्ते में आंतरी तिलावली तिराहे से आगे ट्रैक्टर-ट्रॉली के सामने एक भैंस आ गई। इसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर का स्टीयरिंग से कंट्रोल छूट गया।

इससे ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में एक नाबालिग, दो महिलाओं समेत चार लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दब गए। घाटीगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घायल पप्पू आदिवासी ने बताया, ‘जंगल से निकलते ही ड्राइवर ट्रैक्टर को तेज दौड़ाने लगा। हमने कहा कि धीरे चलाओ लेकिन वह नहीं माना। एक भैंस अचानक सामने आ गई तो ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पलट गए।

रामचित्र ने बताया कि ड्राइवर को ट्रैक्टर तेज चलाने से कई बार मना किया लेकिन वह सुन ही नहीं रहा था। हमारे चार लोगों की मौत हो गई है। 12 से 15 घायल हैं। वहीं, राजू ने बताया कि जब ढलान पर ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी तो हम सबसे ऊपर बैठे थे। जैसे ट्रॉली एक तरफ झुकी तो हम लोग कूद गए।

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल चारों घायलों की स्थिति स्थिर है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.