ईरान में एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट के दौरान हिजाब नहीं पहनने के आरोप में महिला सिंगर को गिरफ्तार किया गया है। महिला सिंगर का नाम परस्तू अहमदी है। महिला ने बुधवार, 11 दिसंबर को यूट्यूब पर कॉन्सर्ट का वीडियो अपलोड किया था।
ईरानी वकील मिलाद पनाहीपोर ने कहा कि 27 वर्षीय परस्तू अहमदी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बृहस्पतिवार को न्यायपालिका ने अहमदी के कॉन्सर्ट प्रदर्शन के बारे में मामला दर्ज किया था, जिसमें उन्होंने बिना आस्तीन और कॉलर वाली लंबी काली पोशाक पहनी थी, लेकिन हिजाब नहीं पहना था। कार्यक्रम के दौरान अहमदी के साथ चार पुरुष संगीतकार भी थे।
जानकारी के अनुसार इस कॉन्सर्ट को ईरान में बिना दर्शकों के आयोजित किया गया था। इसमें सिंगर परस्तू अहमदी और उनके 4 क्रू ने पारंपरिक कारवांसेराई परिसर के मैदान में एक मंच के बाहर परफॉर्म किया था। वहीं कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले परस्तू अहमदी ने यूट्यूब वीडियो पर एक संदेश देते हुए कहा था कि मैं परस्तू हूं, वह लड़की जो चुप नहीं रह सकती और जो अपने देश के लिए गाना बंद करने से इनकार करती है। उन्होंने आगे कहा कि इस काल्पनिक कॉन्सर्ट में मेरी आवाज सुनें और एक स्वतंत्र और सुंदर राष्ट्र का सपना देखें।