ट्रम्प की लाइब्रेरी को ABC न्यूज से $15 मिलियन का समझौता

 

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले एबीसी न्यूज को उन्हें 15 मिलियन डॉलर यानी लगभग 127.5 करोड़ रुपये चुकाने होंगे. न सिर्फ एबीसी न्यूज को पैसे देने होंगे बल्कि ‘खेद’ प्रकट करते हुए एक बयान भी प्रकाशित करना होगा. इसके अलावा ट्रंप की कानूनी फीस के तौर पर भी एबीसी 1 मिलियन डॉलर ट्रंप को देगा.

बता दें कि एबीसी न्यूज के स्टार एंकर जॉर्ज स्टेफनोपॉलिस ने 10 मार्च 2024 को एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि ट्रंप ‘रेप के जिम्मेदार’ पाए गए हैं. कहा था कि ट्रम्प को राइटर ई. जीन कैरोल के साथ बलात्कार के लिए ‘नागरिक रूप से’ उत्तरदायी पाया गया था.

एबीसी न्यूज ने समझौते के हिस्से के रूप में अपनी वेबसाइट पर एक संपादक का नोट पोस्ट किया. एंकर ने अपने दिस वीक कार्यक्रम के 10 मार्च के एपिसोड में जो टिप्पणियां की थी उन पर अफसोस जताया. कहा गया कि ये जो मुआवजा दिया जाएगा वह दरअसल राष्ट्रपति लाइब्रेरी के लिए चैरिटी कंट्रीब्यूशन होगा. एबीसी न्यूज की ओर से कहा गया कि कंपनी खुश है कि अब मुकदमा खारिज हो रहा है और समझौता हो गया है.

दोनों पक्षों ने शुक्रवार को समझौते पर हस्ताक्षर किए. क्योंकि मामला दोनों पक्षों ने मामले को सुलझा लिया इसलिए शपथ पत्र गवाही की जरूरत नहीं होगी. इस समझौते में ट्रम्प के बोल्ड साइन तो थे ही एंकर की ओर से ‘GRS’ वाला इलेक्ट्रॉनिक साइन किया गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.