ब्यूरो मुन्ना बक्श न्यूज़ वाणी बांदा। 24 वीं मंडलीय भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश रैली बी एन वी इंटर कॉलेज राठ हमीरपुर में चित्रगुप्त इंटर कॉलेज ने आयोजित की जिसमें प्राथमिक विद्यालय नंदवारा महुआ जिला-बांदा की बालिका वर्ग बुलबुल फ्लॉक टीम लीडर सुधा सिंह राजपूत जिला आयुक्त बुलबुल के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया बालक वर्ग कब पैक टीम लीडर अनंतराम लोधी के नेतृत्व में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों विजेता टीमों को खंड शिक्षा अधिकारी ने बहुत-बहुत बधाई दी।