सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने टालेंट सर्च क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

 

चिल्ला बांदा। टालेंट सर्च लीग 2024 क्रिकेट प्रतियोगिता का पुलिस लाइन मैदान में आयोजन हुआ ।मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने फ़ीता काट कर शुभारंभ किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष ललित प्रताप और विवेक नामदेव ने मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया।
[आर आर राइडर्स व स्पार्टन एलेवेन के बीच खेला गया जिसमें पहले आर आर राइडर्स 20 ओवर में 7 विवेक खोकर 160 रन बनाए जिसमें रविकुमार 43 राघवेन्द्र 27,अभिषेक तोमर 3 सुशील 2 विकेट लिए। जवाब में स्पार्टन एलेवेन ने एक विकेट हराकर उद्घाटन मैच जीत लिया। शांतनु ने 60 रनों की आतिशबाजी पारी और आखरी ओवरों में अशोक राणा की उम्दा प्रदर्शन के चलते यह मुकाबला जीत लिया। आर आर राइडर्स की ओर से रघु 3 और लकी 2 विकेट लिए
कमेंटेटर में अभिषेक तिवारी,दीपक श्रीवास्तव,एसबी सिंह, महेश साहिल आकांक्षा गुप्ता, शिवाशी गुप्ता, एम्पायर अमन सिंह परिहार ( बंटी) दिपेंद्र, इस मौके पर मयंक गुप्ता सराफ, विवेक नामदेव,नागेश खरे, स्वर्ण सिंह सोनू ब्लॉक प्रमुख, समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार सुनील सक्सेना,नवीन प्रकाश गुप्ता, राजेन्द्र अवस्थी,कमल यादव कबड्डी कोच, प्रवीण चौहान, शिवकुमार बड़कू,रविप्रकाश धुरिया आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.