नालागढ़ः दिलजीत दोसांझ के शोज के बाद एक और पंजाबी सिंगर के शोज पर काला साया मंडरा रहा है. हिमाचल प्रदेश में उनके एक के बाद एक लगातार म्यूजिक शो कैंसिल हो रहे हैं. सिंगर रंजीत बावा ने शो कैंसिल होने को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को शोसल मीडिया के जरिए पोस्ट लिखकर मदद की गुहार लगाई है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि लोग शो रद्द करवाकर नफरत फैलाकर इसे राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं.
गायक रणजीत बावा ने अपने सोशल मीडिया हेंडल पर शो कैंसिल होने को लेकर पोस्ट लिखा है कि “नालागढ़ शो रद्द करवाकर कुछ लोगों ने नफरत फैलाकर इस बात का सबूत दे दिया है कि राजनीति खेलकर हिंदू-सिख का मुद्दा बना लो. जोड़ना सीखो, तोड़ना नहीं. यह देश सबका सांझा है, किसी एक का नहीं, जो जब जी चाहा रौला मचा लिया.
” रणजीत बावा ने आगे लिखा कि “मैं माननीय सीएम हिमाचल जी से निवेदन करता हूं कि हमारा तीसरा शो हिमाचल में रद्द हुआ, पिछले एक साल में. हमें कोई कमी नहीं है पंजाब में ही बहुत शो हुए हैं. बस बात यह है कि आप इस नफरत को ज्यादा ओवर कर रहे हो, आप इन लोगों को थोड़ा समझाइए जो धर्म के नाम पर राजनीति खेलते हैं. कलाकार लोग लोगों के मनोरंजन के लिए होते हैं, लेकिन आप लोग अब नफरत का सबूत दे रहे हो.