तबला उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन: पीएम मोदी-राहुल गांधी ने जताया शोक

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रसिद्ध तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने  पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वे एक सच्चे प्रतिभाशाली शख्स थे. देश उन्हें हमेशा इसी रूप में याद करेगा. उन्होंनों आगे लिखा कि उस्ताद जाकिर हुसैन ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की दुनिया में क्रांति ला दी. उन्होंने तबला वादन के अद्भुत लय से लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया करते थे. उन्होंने अपने बेहतरीन तबला वादन शैली को भारत ही नहीं बल्कि वैश्विक मंच तक पहुंचाया.

इसके माध्यम से, उन्होंने भारतीय शास्त्रीय परंपराओं को वैश्विक संगीत के साथ सहजता से मिलाया. अपने इसी व्यवहार और गुण के कारण वो सांस्कृतिक एकता के प्रतीक बन गए.उनकी शानदार और मन को मोहने वाली प्रस्तुति हमेशा ही संगीतकारों, संगीत प्रेमियों और संगीत में रुचि रखने वाले लोगों की पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करती रहेगी. उनके परिवार, दोस्तों और वैश्विक संगीत समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के निधन पर दुख जताया है.

उनका जाना संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं. उस्ताद ज़ाकिर हुसैन जी अपनी कला की ऐसी विरासत छोड़ गए हैं, जो हमेशा हमारी यादों में जीवित रहेगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि शास्त्रीय संगीत की दुनिया में अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है. तबला वादन को अपनी जीवनशैली बनाने वाले ज़ाकिर हुसैन जी ने अपनी कला की गमक और धमक से भारतीय संगीत को पूरी दुनिया में प्रतिष्ठा दिलाई. उनका निधन कला और संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.