ब्लैकमेल से तंग नाबालिग ने उठाया खौफनाक कदम

 

बिहार के बेगूसराय में एक नबालिग लड़की ने प्रेम प्रसंग में खौफनाक कदम उठाई है। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के की है।  मृतका की पहचान समस्तीपुर जिला अंतर्गत विभूतिपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 17 वर्षीय लडकी के रूप में हुई। दरअसल अपनी मौसेरी बहन के यहां बेगूसराय जिला के बछवारा थाना क्षेत्र में अपने मौसेरी बहन के साथ रहकर बच्चों को देखभाल करती थी। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि काजल कुमारी को एक लड़का से मोहब्बत था।

उन्होंने बताया है कि लड़का के द्वारा अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने को लेकर उसको ब्लैकमेलिंग लगातार करते रहता था।  काजल को उसके बॉयफ्रेंड के द्वारा दबाव देकर शादी करने के लिए कहा जाता था। लेकिन काजल कुमारी हमेशा शादी करने से इंकार करती थी। इसी से नाराज बॉयफ्रेंड के द्वारा उसे फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहता था। इसी से अजीज होकर लोक लोक-लाज बचाने के लिए काजल कुमारी ने गले में फंदा डालकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। फिलहाल इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बछवारा थाना पुलिस को सूचना दी । मौके पर बछवारा थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है । हालांकि काजल कुमारी की मौत के बाद इलाके में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेमी अवधेश कुमार ने कहा कि तुम मेरे से शादी कर लो, अगर शादी नहीं करोगी तो गांव समाज में बदनाम कर दूंगा और तुम्हारा वीडियो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। उसी के दबाव में आकर लड़की ने आत्महत्या कर ली। मृतिका रिश्ते में अवधेश कुमार का रिश्ते में मौसी लगती थी। वहीं,बछवारा थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि एक नाबालिक लड़की आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन के द्वारा लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.