कार्रवाई के बाद मालिक का दर्द छलका, सुनकर पिघले दिल

 

संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर  के पास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। संभल में कार्तिकेश्वर महादेव मंदिर के बगल में मकान का छज्जा तोड़ा जा रहा। मुस्लिम मकान मालिक इसे खुद तुड़वा रहे हैं। उनका कहना है कि मंदिर ढक रहा था। यह देखकर मुझे बुरा लग रहा था, इसलिए खुद तुड़वा रहा हूं। मंगलवार सुबह 9 बजे पुलिस और राजस्व टीम पहुंची। मंदिर के आसपास के मकानों की नाप-जोख की। इसमें मतिन के मकान को चिह्नित किया, जिसका 3.5 मीटर छज्जा अतिक्रमण में आ रहा था।

इसके बाद मकान मालिक ने मजदूरों को बुलाकर अतिक्रमण को तुड़वाना शुरू करवाया। संभल के शिव मंदिर में सोमवार की सुबह और शाम में आरती की गई। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंचे। मंदिर के आचार्य वैभव कृष्ण शास्त्री ने बताया कि सुबह में 300 से ज्यादा श्रद्धालु आरती में शामिल हुए थे। इसी संख्या के बराबर शाम के समय श्रद्धालु शामिल हुए। स्थान कम पड़ रहा है लेकिन लोगों में प्रसन्नता का भाव है। साथ ही बताते चलें कि संभल में 46 साल बाद खुले शिव मंदिर  के पास से अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.