मंगेतर से वीडियो कॉल के बाद लड़की ने उठाया खौफनाक कदम

 

उत्तर प्रदेश के ललितपुर निवासी अंशिका कुशवाहा ग्वालियर के विनय नगर इलाके में अपने चाचा और चचेरे भाइयों के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी. 4 अक्टूबर को उसकी सगाई अर्जुन कुशवाहा नामक युवक से हुई थी, जो गुढ़ा गुढ़ी का नाका इलाके में रहता है. सगाई के बाद दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई. बीते दिन, अंशिका घर में अकेली थी, जब अर्जुन ने उसे व्हाट्सएप पर कॉल किया. कॉल के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद अंशिका ने आत्महत्या करने की धमकी दी. अर्जुन ने इस बारे में अंशिका के चचेरे भाई कर्तव्य कुशवाहा को बताया. कर्तव्य जब तक घर पहुंचता, अंशिका फांसी लगाकर अपनी जान दे चुकी थी.

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मंगेतर अर्जुन कुशवाहा उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. घटना के बाद अर्जुन अंडरग्राउंड हो गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, पुलिस मामले की कई एंगल से जांच कर रही है. परिवार की शिकायत और सगाई के बाद के हालात इस मामले को पेचीदा बना रहे हैं. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि विवाद का असली कारण क्या था.

एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही आत्महत्या की असल वजह सामने आएगी. फिलहाल, मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है.’ युवती की आत्महत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. शादी से पहले हुई इस घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं. पुलिस जल्द ही इस मामले की सच्चाई उजागर करने का दावा कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.