शाहजहांपुर में सनसनीखेज हत्याकांड हुआ। शाहजहांपुर में छोटे भाई से शादी करने से इन्कार पर जीजा ने चाकू से गला रेतकर अपनी साली कोमल सक्सेना की हत्या कर दी। वारदात मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मोहल्ला लाला तेली बजरिया में उस समय हुई, जब कोमल घर में अकेली थी। हत्या के बाद भागते समय दरवाजे पर सास मिल गईं तो उन पर भी हमले की कोशिश की। शोर मचाने पर चाकू फेंककर फरार हो गया। सास ने आरोप लगाया कि दामाद ने मकान बनवाने के लिए सात लाख रुपये उधार लिए थे। अब रुपये मांगने पर भाई की शादी छोटी बेटी से करने की बात कह रहा था।
थाना सदर बाजार क्षेत्र के मोहल्ला आईटीआई कॉलोनी निवासी स्व. सुरेश बाबू सक्सेना की बड़ी बेटी वर्तिका ने महमंद जलालनगर निवासी अंशुल शर्मा उर्फ रवि से प्रेम विवाह किया था। छोटी बेटी कोमल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के साथ ही ट्यूशन भी पढ़ाती थी। मां सविनय ने आरोप लगाया कि दामाद उधार लिए रुपये लौटाने में कई दिनों से आनाकानी कर रहा था। बार- बार कहना शुरू किया तो अपने कम पढ़े-लिखे छोटे भाई से बेटी की शादी कराने की बात कहने लगा। हालांकि बेटी ने मना कर दिया था। मंगलवार सुबह आठ बजे वह पढ़ाने गई थी। करीब 11 बजे लौटी तो मां सविनय सब्जी लेने चली गई। इसी बीच घर में घुसे अंशुल ने कोमल की हत्या कर दी।
मां ने बताया कि अंशुल बाहर निकल ही रहा था कि वह भी आ गईं। खून से सने हाथ देखकर पूछताछ की तो उन पर भी हमला करना चाहा। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग जुटे तो भाग गया। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने छोटे भाई छोटू शर्मा से कोमल की शादी कराना चाहता था, लेकिन उसने मना कर दिया था। इसी को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।