खेत में काम करती महिला से 4 युवकों ने किया गैंगरेप

 

पटना:  जिले के बिक्रम थाना क्षेत्र में एक महिला से गैंगरेप का मामला सामने आया है। खेत में काम कर रही महिला को चार युवक जबरन उठाकर बगीचा में ले गए। जहां उसके साथ बारी-बारी से रेप किया। पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12:30 बजे नवोदय विद्यालय के पीछे खेत में काम रही थी। इस दौरान 4 युवक वहां पहुंचे और मुझे खींचकर बगीचा में ले गए। शोर भी मचाया, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। चारों ने मिलकर गैंगरेप किया। एक आरोपी को पहचानती हूं। वो बिक्रम का ही रहने वाला है। तीन अन्य आरोपियों का चेहरा देखकर पहचान सकती हूं। घटना से थोड़ी देर पहले कुछ मजदूर धान का बोझा गिराने के लिए खलियान की ओर गए थे। वहां सुनने वाला कोई नहीं था। थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.