बुलडोजर ने ढहा दिया सांसद बर्क का घर, 24 घंटे में पांच बड़े कदम

 

संभल हिंसा के बाद जिला प्रशासन की कार्रवाई जारी है. पिछले 24 घंटे में प्रशासन ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ पांचवीं कार्रवाई की है. एसडीएम सांसद को पहले ही दो नोटिस भेज चुके हैं. वहीं, संभल के कई इलाकों में वैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक तरफ सांसद के घर पर योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर चला है, तो दूसरी तरफ संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा है. संभल में शाही मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद से बर्क चर्चा में हैं.

सांसद के खिलाफ कई गंभीर इल्जाम लगे हैं. जिसमें मस्जिद के सर्वे के दौरान लोगों को उकसाने का भी इल्जाम लगा है.  दरअसल, संभल हिंसा के बाद से ही जियाउर्रहमान के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके बाद बिजली विभाग ने 1.91 करोड़ का जुर्माना भी लगाया था. इनता ही नहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाने के मामले में उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क और उनके दो साथियों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया था.

अब प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और सांसद के घर के बाहर बनी सीढ़ियों को तोड़ दिया गया है. इससे पहले भी बिजली चोरी की तस्दीक होने पर बिजली विभाग ने सांसद के घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया. हालांकि, सांसद के वकील ने छापेमारी पर आपत्ति जताते हुए ज्यादा लोड के इल्जाम को खारिज कर दिया है. उन्होंने बताया, “घर पर 10 किलोवाट का सोलर पैनल और 5 किलोवाट का जनरेटर भी लगा हुआ है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.