ससुरालवालों का बर्बर चेहरा: लाल मिर्च, दाग और 80 किमी की दरिंदगी

 

 राजगढ़ जिले के करनवास में 32 वर्षीय पीड़िता गुना जिले के एक गांव की रहने वाली है। 2012 में उसकी शादी करनवास थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। उसकी 4 बेटियां और 1 बेटा है। महिला ससुराल के गांव में आशा कार्यकर्ता है। पति ट्रक ड्राइवर है। पीड़िता ने कहा, ’13 दिसंबर की रात मैं अपने घर में बैठकर लिखा-पढ़ी का काम कर रही थी। इसी दौरान पास ही रहने वाला रोहित रूहेला आया और भाप की मशीन मांगने लगा। मैंने कहा- मैं लाती हूं और मशीन लेने कमरे के अंदर चली गई। इसी दौरान रोहित भी पीछे-पीछे कमरे में घुस आया। उसने धक्का देकर मुझे जमीन पर गिरा दिया। लाइट बंद कर दी और मुंह दबाकर छेड़छाड़ करने लगा।

अचानक हुए हमले से मैं घबरा गई। तभी मेरी जेठानी वहां आ गई। उसने दरवाजा खटखटाया तो आरोपी घबरा गया और भागने लगा। जेठानी ने लाइट चालू की तो रोहित को भागते देखा।’ पीड़िता के मुताबिक, जेठानी ने उसे चरित्रहीन कहते हुए अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर जमकर पिटाई की। इसके बाद सास-ससुर को फोन कर घर बुला लिया। आते ही उन्होंने भी पीटना शुरू कर दिया। रातभर उसे बेरहमी से मारा गया, जिस कारण वह बेहोश हो गई। उसे कमरे में बंद कर दिया। पीड़िता ने बताया कि अगले दिन 14 दिसंबर को सुबह जब उसका पति घर लौटा तो ससुराल वालों ने उसके कान भरे। पति ने कुछ पूछे बिना मुझे थप्पड़ मारे। कहा- तूने परिवार की इज्जत मिट्टी में मिला दी है।

इसके बाद सबने मुझे निर्वस्त्र किया और आंगन में लाकर पटक दिया। महिला का आरोप है कि ससुर ने प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च पाउडर डाल दिया। सास और जेठानी ने गर्म लोहे का पलटा लाकर उसको जांघ और प्राइवेट पार्ट पर दागा। पीड़िता ने कहा- मैं दर्द से कराहती रही लेकिन किसी को मुझ पर दया नहीं आई। मैं दो घंटे तक निर्वस्त्र अवस्था में तड़पती रही और आखिरकार बेहोश हो गई। पीड़िता ने आगे कहा- होश में आने के बाद मुझे कपड़े पहनाए गए। फिर शाम 4 बजे ससुर और पति ने बाइक पर बैठाया। 80 किलोमीटर दूर गुना जिले के गोपीसागर बांध के पास ले जाकर फेंक दिया। इससे कुछ ही दूर मेरा मायका था।

मैं बेबस थी, दर्द से कराह रही थी। मुझे घायल हालत में पड़ा देखकर एक युवक ने पहचान लिया। उसने तुरंत मेरे परिवारवालों को सूचना दी। वे आए और मुझे अस्पताल में भर्ती कराया। तब जाकर मेरी जान बच सकी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर शून्य पर एफआईआर दर्ज कर केस डायरी करनवास थाने भेज दी। पीड़िता अब भी डरी हुई है। वह पुलिस से एक ही गुहार लगा रही है कि उसके बच्चे उसे दे दिए जाएं। करनवास पुलिस ने सास, ससुर, पति, जेठानी और रोहित रूहेला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.