दान पेटी में iPhone, मंदिर ने लौटाने से किया इनकार

 

चेन्नई: चेन्नई में एक अजीब घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक़ चेन्नई के अरुलमिगु कंदास्वामी मंदिर में दिनेश दर्शन के लिए गया हुआ था. दान पेटी में जब ये पैसे डाल रहा था तो इसका फ़ोन दान पेटी में गिर गया. दानपेटी की हाईट ज्यादा होने की वजह से वह मोबाइल को निकाल नहीं सका. इस घटना की जानकारी जब दिनेश ने मंदिर प्रशासन को दी. तो वहां के पदाधिकारियों ने उससे कहा की ,’ दानपेटी में गई हर एक वस्तु मंदिर की संपत्ति है. जिसके कारण दिनेश बिना फ़ोन के ही मंदिर से लौट आया.

अरुलमिगु कंदास्वामी की प्रथा के मुताबिक़ एक महीने में दो बार मंदिर की दान पेटियां खुलती है. जब दान पेटी खोली गई तब भी दिनेश फ़ोन के लिए मंदिर पहुंचा था और आईफोन वापस करने की विनंती की, लेकिन उसे मोबाइल नहीं दिया गया. दिनेश ने हिंदू धार्मिक संस्था और धर्मादाय एन्डॉमेंट्स कानून के तहत शिकायत दर्ज कर मंदिर से आईफोन वापस करने की मांग की. इस दौरान ट्रस्टियों ने दिनेश को विकल्प दिया कि हम आपको आईफोन नहीं सिम कार्ड दे सकते हैं, ताकि आप फोन से महत्वपूर्ण डेटा ले सके. लेकिन तब तक दिनेश ने नया सिमकार्ड लेकर उसका यूज़ शुरू कर दिया था.

इस बीच, मंदिर के कार्यकारी अधिकारी कुमारवेल ने इस मामले में बयान दिया है. उन्होंने कहा,’मंदिर की परंपरा के अनुसार, दान पेटी में रखी कोई भी चीज भगवान की संपत्ति होती है. इसलिए इसे वापस नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा की ,’ हो सकता है दिनेश ने दान समझकर आईफोन को दानपेटी में डाला हो और इसके बाद उसका फैसला बदल गया हो. उन्होंने कहा की दानपेटी लोहे की बाड से सुरक्षित है, इसलिए उसमें फोन गिरना कठिन है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.