पुणे: महाराष्ट्र के पुणे से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. जहां नशे में एक ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 3 लोगों को मौत की नींद में हमेशा के लिए सुला दिया. इन 3 में से दो बच्चे थे. वहीं, 6 लोग घटना में घायल हो गए हैं. सभी मजदूर थे. घटना वाघोली इलाके में रविवार रात 1 बजे हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, वाघोली के केसनन्द फाटा इलाके में 9 लोग फुटपाथ पर सो रहे थे. सभी मजदूर थे और पुणे से अमरावती मजदूरी के लिए जाते थे.
वहीं, इन 9 लोगों में 2 छोटे-छोटे बच्चे भी थे. जिसमें से एक की उम्र 1 साल और दूसरे की उम्र 2 थी. रविवार रात के करीब एक ट्रक ने इन लोगों को कुचल दिया. ट्रक ड्राइवर नशे में था. इस हादसे में दोनों बच्चों सहित एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं बाकी के लोग घायल हैं. हालांकि, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.