सौरभ शर्मा का रहस्य: 52 किलो सोना और 52 नामों का राज़ बेनकाब

 

भोपाल: राजधानी भोपाल में लोकायुक्त द्वारा परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर की गई कार्रवाई में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. भोपाल के पास मेंडोरी में फॉर्म हाउस पर लावारिस कार से मिले 52 किलो सोने और 10 करोड़ की नगदी के तार सौरभ शर्मा से जुड़े हैं. वहीं, सौरभ शर्मा के ठिकानों से 8 करोड़ से ज्यादा की अचल संपत्ति मिली है. लोकायुक्त ने गुरुवार को सौरभ के भोपाल में ई-7 अरेरा कॉलोनी स्थित दो घरों और दफ्तर पर छापा मारकर 2.34 क्विंटल चांदी की सिल्लियां व 1.72 करोड़ रुपए नगद जब्त किए. परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के पास मिल रही अकूत संपत्ति से लोकायुक्त की टीमें हैरान हैं.

लोकायुक्त ने सौरभ शर्मा के घर से चांदी की सिल्लियों के अलावा नगदी के साथ ही 17 लाख रुपये की ब्रांडेड घड़ियां, 15 लाख के लेडिज पर्स, सोने की ज्वैलरी बरामद की है. बताया जाता है कि भोपाल में सोने से भरी जो कार जब्त की गई, वह सौरभ शर्मा के करीबी चंदन सिंह की है. लोकायुक्त की कार्रवाई को लेकर  ने कहा “अरेरा कॉलोनी स्थित निवास पर जो रेड हुई है, उसमें परिवहन के सेवानिवृत्त आरक्षक सौरभ शर्मा और उनके मित्र चेतन का नाम सामने आ रहा है. उनके द्वारा करोड़ों की संपत्ति अर्जित की गई. ये बहुत छोटी मछलियां हैं. असली मगरमच्छों के नाम आना बाकी हैं.

मुझे ऐसी आशंका है इसके फुटेज डिलीट किए जा सकते हैं. तथ्य मिटाए जा सकते हैं. मेरा आग्रह है मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ ही चीफ सेक्रेटरी अनुराग जैन और डीजीपी कैलाश मकवाना से कि गाड़ी के सारे फुटेज सुरक्षित किए जाएं.” गौरतलब है कि भोपाल के मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग ने दो दिन पहले एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ नगदी बरामद की थी. इसकी कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई.

आयकर अधिकारियों को अंदेशा था कि जिन रियल एस्टेट कारोबारियों पर दबिश दी गई है, सोने के तार उनसे ही जुड़े हो सकते हैं. इससे पहले आयकर विभाग के अफसरों ने 18 दिसंबर को त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल-इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी की थी. इसलिए जांच टीमों को शक था कि ये सोना इन्हीं में से किसी का हो सकता है. लेकिन इस मामले में अब निकलकर सामने आ रहा है कि सोने से भरी कार का कनेक्शन आरटीओ के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा से है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.