दो दिवसीय ब्लॉक स्तर खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम संपन्न

बांदा। कबड्डी में बड़ोखर की टीम विजेता और वॉलीबॉल में गोयरा की टीम रही विजेता
ब्लॉक स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भगवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में बैडमिंटन, कुश्ती, साइकिल रेस ,दौड़ ,कबड्डी, वालीबाल इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ श्री अंकित कुशवाहा प्रबंधक जी ने किया। खेल प्रतियोगिताओं में विजेता- बैडमिंटन (गर्ल्स) में आनंद दीपा -प्रथम , कुश्ती में श्रेयांश- प्रथम , साइकिल रेस 500 मी (गर्ल्स) में प्रांशी- प्रथम , दौड़ 400 मीटर में प्रथम- अमन, द्वितीय -अंकित, कबड्डी बालिका सीनियर विजेता टीम – मनीषा, पिंकी, अंशिका, पूजा ,खुशी ,लक्ष्मी, शिवानी तथा वॉलीबॉल बालक सीनियर विजेता टीम में इमरान, सोहिल, दानिश, वेद प्रकाश, सलमान, सुमित, रिहान,अमित रहे। इस कार्यक्रम में खेल प्रशिक्षक की भूमिका हमीद जी ने सभी खेलो में निर्णायक की भूमिका निभाई तथा कॉलेज के प्रबंधक श्री अंकित कुशवाहा जी मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशिष्ट अतिथि में गिरधारी लाल एवं आरती ,कविता ,मोहम्मद यासिर आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा तथा नेहरू युवा केंद्र बांदा के द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी एवं मैडल देखकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम समापन में नेहरू युवा केंद्र बांदा के एमटीएस रवि अवस्थी, युवा मंडल अध्यक्ष धनीराम ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.