सिंगर शान की बिल्डिंग में आग, महिला बेहोश; 9 रेस्क्यू

 

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में एक 15 मंजिला बिल्डिंग के अपार्टमेंट में मंगलवार को आग लग गई। इस बिल्डिंग में गायक शान भी रहते हैं। आग बांद्रा वेस्ट एरिया में स्थित फॉर्च्यून एन्क्लेव बिल्डिंग के छठवें फ्लोर के एक फ्लैट में रात करीब 1 बजे लगी। बिल्डिंग में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेहोश मिली, जिसे भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बिल्डिंग से 9 लोगों को बचाया गया। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

बीएमसी फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग लगने की सूचना इमरजेंसी नंबर पर उन्हें मिली थी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने 10 फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और बिल्डिंग को खाली कराया. बता दें कि इस बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर मशहूर गायक शान का फ्लैट भी है. आग लगने के समय शान और उनका परिवार अपने फ्लैट में मौजूद था. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ न ही कोई घायल हुआ.

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. सूचना पर मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के कोशिश शुरू की. कुछ घंटों के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया. इस दौरान बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल दिया गया था. सिंगर शान भी अपनी फैमिली के साथ बिल्डिंग के बाहर खड़े रहे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.