सड़क पर 1 KM तक घसीटे गए दो युवक

 

उत्तर प्रदेश: आगरा में  रविवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे आगरा में वाटर वर्क्स से रामबाग की ओर बाइक पर नुनिहाई में रहने वाले जाकिर और रब्बी जा रहे थे। इसी बीच, पीछे से तेज रफ्तार में आ रही कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक और बाइक सवार दोनों लोग कंटेनर के आगे वाले हिस्से में फंस गए। कंटेनर ड्राइवर हादसे से हड़बड़ा गया और गाड़ी को रोकने की बजाय स्पीड बढ़ा दी। सड़क पर बाइक घसीटने की वजह से बाइक से चिंगारी निकल रही थी। इस बीच कंटेनर के नीचे फंसे एक कंटेनर के आगे लगी नंबर प्लेट को पकड़ लिया और उसके उपर चढ़ गया।

ट्रक के बराबर से एक बाइक गुजरती है। वह बाइक वाला भी ट्रक रोकने के लिए चीखता है। चालक ट्रक चलाता चला गया।  वाटर वर्क्स चौराहे के पास कई गाड़ियां खड़ी थी और वहां से ट्रक निकल नहीं सकता था। यह देख चालक ने ट्रक रोका। कंटेनर रुकते ही मौके पर मौजूद लोगों ने कंटेनर चालक को नीचे उतार लिया। उसकी जमकर पिटाई की। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची छत्ता पुलिस ने दोनों घायलों और चालक को अस्पताल में भर्ती कराया।  एसीपी छत्ता हेमंत कुमार ने बताया कि दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर है। एक युवक का पैर बुरी तरह जख्मी है। डॉक्टर का कहना है कि पैर काटना पड़ सकता है। पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। चालक ने पूछताछ में अपना नाम दीपक बताया। आरोपित चालक नगला बीच, फिरोजाबाद का निवासी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.