आर्मी वैन हादसा: 5 शहीद, 10 घायल

 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा. व्हाइट नाइट कॉर्पस की ओर से  जानकारी देते हुए कहा गया है कि पुंछ सेक्टर में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पांच सैनिकों की मौत हो गई है. व्हाइट नाइट कॉर्पस ने सैनिकों के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का उपचार किया जा रहा है. हादसे को लेकर पुलिस अधिकारियों ने कहा, “मंगलवार को लगभग शाम 17:40 बजे, 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री का एक सेना वाहन, जो नीलम मुख्यालय से एलओसी के पास बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था. वह घोरा पोस्ट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

” उन्होंने कहा कि वाहन लगभग 150 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक सहित 10 सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए. 11 मराठा लाइट इन्फेंट्री की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम (QRT) और मनकोट से एक पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. सेना ने इस हादसे के पीछे किसी भी आतंकी एंगल से इनकार किया है. जम्मू में सेना के प्रवक्ता के मुताबिक सेना का एक 2.5 टन वाहन, जो कि छह अन्य सैन्य वाहनों के साथ काफिले में एक ऑपरेशनल एरिया में जा रहा था, अचानक एक गहरी खाई में जा गिरा.

यह घटना पाकिस्तान के साथ लगी एलओसी के पास हुई. घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को फील्ड अस्पताल पुंछ ले जाया गया।  सेना के मुताबिक इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और शुरुआती जांच में लग रहा है कि संभवत वाहन के ड्राइवर ने संतुलन खो दिया था. सेना ने इस हादसे के पीछे किसी भी आतंकी एंगल से इनकार किया है. सेना ने कहा है कि जिस जगह यह हादसा हुआ है वहां से सेना की पोस्ट मात्र 130 मीटर दूर थी, जबकि इस वाहन के पीछे एक वाहन मात्र 40 मीटर दूर था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.