सुशासन दिवस पर कोर्ट परिसर में किया पौधारोपण

 

राष्ट्र सेवा संघ ट्रस्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती एवं सुशासन दिवस पर कोर्ट परिसर में लगाए अनेक प्रकार के पौधे

 

हरियाणा/हिसार (गरिमा) : सुशासन दिवस के अवसर पर राष्ट्र सेवा संघ (ट्रस्ट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम चौधरी ने हिसार कोर्ट परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया, जिन्होंने देश की सेवा और सुशासन के प्रति अपना जीवन समर्पित किया था। इस अवसर पर प्रेम चौधरी ने कहा, अटल जी के विजन और उनकी नीतियों को आगे बढ़ाना हमारी जिम्मेदारी है। हमें पर्यावरण की सुरक्षा और इसे संजोने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिएं। पौधारोपण न केवल पर्यावरण के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि यह आने वाली पीढिय़ों के लिए भी एक उपहार है।
कार्यक्रम में कई स्थानीय नागरिकों और संघ के सदस्यों ने भाग लिया। पौधारोपण के दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार और छायादार पेड़ शामिल थे। सभी सहभागी ने पौधों की देखभाल और संरक्षण का भी संकल्प लिया। प्रेम चौधरी ने सभी उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहें और अपने आस-पास के क्षेत्र में हरित क्षेत्र का विस्तार करें। इस प्रकार राष्ट्र सेवा संघ ने अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को मनाते हुए सुशासन और हरित विकास का संदेश फैलाया। इस अवसर पर राष्ट्र सेवा संघ-ट्रस्ट (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम चौधरी एडवोकेट, मुख्य संरक्षक एडवोकेट मुल्खराज महता, महासचिव महेश महता, हरीश चौधरी एडवोकेट, महावीर निमडिया पूर्व चेयरमैन, युद्धवीर सिंह, कृष्ण बिढ़ानिया, रति पाल व चेतन गर्ग पूर्व मुख्य प्रबंधक एसबीआई सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.