चलती लेम्बोर्गिनी में आग, कार जलकर खाक

महाराष्ट्र में मुंबई की कोस्टल रोड पर चलती हुई हाई-एंड कार में आग का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार रात मुंबई में कोस्टल रोड पर एक चलती लेम्बोर्गिनी कार में आग लग गई. रात करीब 10:20 बजे हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एक दमकल गाड़ी को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. लगभग 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया. कार में सवार लोगों की सही संख्या और आग लगने के कारण की जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है.

वीडियो में बेहद खूबरसूरत और महंगी कार धूं धूं कर जलती दिख रही है. इधर, जलती कार के इस वीडियो को किसी और ने नहीं बल्कि बिजनेस टाइकून और कार एंथुजियास्ट गौतम सिंघानिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. एक अन्य वीडियो में गुजरात के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली इस नारंगी रंग की कार के केबिन में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और एक व्यक्ति उन्हें बुझाने की कर रहा है.

इसके कैप्शन में गौतम ने लिखा है- ‘मैंने मुंबई के कोस्टल रोड पर आग की लपटों में घिरी एक लेम्बोर्गिनी देखी. इस तरह की घटनाएं लेम्बोर्गिनी की विश्वसनीयता और सुरक्षा मानकों के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं. कीमत और रेप्यूटेशन के लिए, कोई समझौता न करने वाली क्वालिटी की अपेक्षा करता है—संभावित खतरो की नहीं.’ कुल मिलाकर गौतम में कार के सुरक्षा फीचर पर सवाल उठाए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.